अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या जिले के मवई क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया तेजी से फैलते जा रहे हैं। तकिया कुशहरी के बाद अब अशरफपुर गंगरेला गांव भी इसकी चपेट में आ गया है। कल्याणी नदी के किनारे बसे इस गांव में पिछले एक महीने से लोग बुखार से परेशान हैं। अब तक 24 से ज्यादा मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा है, जिससे गांव में डर का माहौल है।
गांव के लोगों ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले बुखार का संक्रमण बढ़ना शुरू हुआ था। इस समय मवई चौराहे पर स्थित आर.एन. हॉस्पिटल में 10 मरीज भर्ती हैं, जिनमें मालती, मनीष कुमार, मायाराम, किरन, अशोक कुमार, सोनम, शिवानी, शुभम, अंकित और विशाल शामिल हैं। वहीं, 60 वर्षीय मनीराम की हालत बिगड़ने पर उन्हें बाराबंकी रेफर किया गया। इसके अलावा मैंकूलाल, आसाराम, नंदलाल रावत, तारादेवी, दिनेश और शिवकुमार भी बुखार से जूझ रहे हैं।
गंभीर हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में मेडिकल कैंप लगाया है। यहां मरीजों की जांच और दवा वितरण का काम हो रहा है। मवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि 38 लोगों के रक्त सैंपल जिला मुख्यालय भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद यह साफ होगा कि मरीजों में डेंगू और मलेरिया के कितने मामले हैं।
गांव में मच्छरों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने के लिए एंटी-लार्वा दवाओं का छिड़काव और फॉगिंग कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार सर्वे कर रही हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं।